क्या आपका मोबाइल होता है ज्यादा गर्म तो जरूर पढ़े

By | April 10, 2020

गर्मियों में मोबाइल बहुत अधित गर्म होने लगता है। कुछ मोबाइल तो इतने अधिक गर्म हो जाते है की, ऐसा लगाने लगता है की कही ख़राब न हो जाये वैसे मोबाइल थोड़ा बहुत गर्म हो रहा है तो कोई टेंशन की बात नहीं है। अगर मोबाइल बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो आपके मोबाइल ख़राब होने के कारण भी हो सकता है दोस्तों इस पोस्ट में आप को ऐसी टिप्स देंगे जो आप के बहुत काम आएगी।

Countinue मोबाइल डाटा ऑन रहना।

दोस्तो अगर हमारे मोबाइल में इंटरनेट डाटा लगातार चालू रहता है तो मोबाइल में रनिंग एप्स चलते रहते है जिससे की हमारे मोबाइल का प्रोसेसर लगातार काम करता रहता है जिस वजह से मोबाइल ज्यादा गर्म हो जाता है इसलिए जब जरुरी हो तभी मोबाइल के डाटा को ऑन करे।

हैवी एप्स का होना।

दोस्तों अगर आप के मोबाइल में ज्यादा हैवी एप्स जैसे pubg फेसबुक मैसेंजर आदि एप्स होंगे तो आपका मोबाइल ज्यादा गर्म होगा इसलिए ज्यादा फालतू के एप्स को इंसटाल न करे।

चार्जिंग पर मोबाइल लगा के इस्तेमाल करना।

दोस्तों अगर आप मोबाइल को चार्जिंग पर लगा के मोबाइल को इस्तेमाल करते है तो आपका मोबाइल बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है इस वजह से मोबाइल को पहले चार्ज कर ले फिर फिर उसे यूज़ करे।

मोबाइल पर बात करना।

अगर हमारे पास किसी खास दोस्त का फ़ोन आता है तो हम घंटो तक बात करते है जिसकी वजह से आप ने देखा होगा की मोबाइल बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। अगर आप किसी से मोबाइल पर बात करने जा रहे है तो सबसे पहले अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा को ऑफ कर दे। फिर बात करे।

अगर मोबाइल ज्यादा गर्म हो रहा है तो अपनाये यह तरीका।

  • जब मोबाइल ज्यादा गर्म हो जाये तो मोबाइल को सबसे पहले कुछ देर के लिए स्विच ऑफ कर दे।
  • मोबाइल डाटा जब जरुरत हो तभी ऑन रखे।
  • चार्जिंग पर मोबाइल को इस्तेमाल न करे
  • ज्यादा गर्म वाली जगह पर मोबाइल न रखे इससे आप का मोबाइल ख़राब हो सकता है।
  • धुप में मोबाइल इस्तेमाल न करे।