WhatsApp And Facebook पे खर्च होने वाले डाटा को इसे बचाए

By | March 27, 2020

कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में लोगों को घर पर रहना पड़ रहा है. इस समय लोग वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं, वीडियो गेम खेल रहे हैं और मूवीज देखने जैसे काम कर रहे हैं. इन सब वजहों से ब्रॉडबैंड और मोबाइल डेटा पर काफी लोड बढ़ा है.

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेंजर प्लेटफॉर्म है, जिसे पूरी दुनिया में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. ऑफिस के काम करने से लेकर दोस्तों-रिश्तेदारों से जुड़ने तक लोग वॉट्सऐप को ही सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इस ऐप के जरिए मीडिया फाइल भेजे जा सकते हैं, वॉयस कॉल या वीडियो कॉल किए जा सकते है और चैट किया जा सकता है. ऐसे में ये ऐप काफी डेटा लेता है.

हम यहां कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे वॉट्सऐप में होने वाली डेटा की खपत को कम किया जा सकता है. ये टिप्स iOS और एंड्रॉयड दोनों में ही काम आएंगे.

ऑटो डाउनलोड मीडिया फाइल ऑप्शन को बंद करें

मीडिया फाइल्स डाउनलोड होने से आपका डेटा ज्यादा कंज्यूम होता है और फोन की स्टोरेज भी भरती है. ऐसे में ऑटो-डाउनलोड का ऑप्शन बंद करने से आप केवल अपनी जरूरत के हिसाब से ही मीडिया फाइल को डाउनलोड कर पाएंगे.

इसके लिए आपको सेटिंग मेन्यू में डेटा एंड स्टोरेज यूसेज ऑप्शन में जाना होगा और यहां जाकर फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स में नेवर का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. यहां WiFi और मोबाइल डेटा के दो ऑप्शन होंगे. बेहतर होगा आप दोनों में ही सारे ऑटो डाउनलोडिंग ऑप्शन हटा दें.

कॉल क्वालिटी को कम करें:

वॉट्सऐप पर वीडियो और वॉयस कॉलिंग करने का ऑप्शन मिलता है. कॉलिंग के दौरान काफी डेटा कंज्यूम होता है. ऐसे में अगर आप डेटा सेव करना चाहते हैं मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर इसके लिए एक ऑप्शन मौजूद है. आपको केवल सेटिंग मेन्यू में डेटा एंड स्टोरेज ऑप्शन में जाना होगा और यहां आकर लो डेटा यूसेज को इनेबल करना होगा. इसे ऑन करने से कॉल की क्वालिटी पहले जैसे तो नहीं रहेगी, लेकिन डेटा की खपत कम हो जाएगी.

चैट बैकअप:

अपनी चैट, वीडियो, फोटोज और दूसरी जरूरी चीजों को बैकअप करना बेहद जरूरी होता है. लेकिन अगर आप डेटा सेव करना चाहते हैं तो चैट बैकअप ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग मेन्यू में जाने के बाद चैट्स में जाकर चैट बैकअप में जाना होगा और यहां से चैट ऑटो बैकअप को बंद करना होगा. आप बाद में चाहें तो इस सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.