मोबाइल में आ रहे में Ads कैसे बंद करे?

By | April 26, 2020

जब भी आप अपने मोबाइल में किसी एप को डाउनलोड करके चलाते है तो उसमे आपको जबरदस्ती के Ad दिखाए जाते हैं. इन Add से आपका कोई मतलब नहीं होता है फिर आपको ये विज्ञापन दिखाए जाते है. आपको बता दे कि जितने भी एप डेवलपर्स होते हैं जिनके एप आप यूज़ करते है उनकी ज्यादातर कमाई एप पर चल रहे एड्स से होती है. जब आप किसी एप के Add पर क्लिक करते है तो इससे एप बनाने वाले डेवलपर्स को पैसे मिलते हैं. आज के समय गूगल प्लेस्टोर में जितने भी एप्स, गेम्स है लगभग सभी में आपको Add दिखाई दे जायेंगे.

Block This एप से मोबाइल में Ads कैसे बंद करे

अपने मोबाइल के किसी भी एप में आने वाले Ads को बंद करने के लिए आपको इन्टरनेट से Block This नाम की एप डाउनलोड करना होगा. ये एड को ब्लॉक करने वाली एप है इसलिए ये एप आपको Google प्लेस्टोर में नहीं मिलेगी. इसको आपको इन्टरनेट से डाउनलोड करना पड़ेगा

यह इस एप की ऑफिसियल वेबसाइट है. इस वेबसाइट से आप इस एप को फ्री में डाउनलोड कर सकते है यह एक फ्री एप है.

जब आप इस एप को डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो इसका होमपेज ऊपर दी गयी इमेज की तरह दिखाई देगा. अपने मोबाइल में आने वाले Ads को बंद करने के लिए आपको सिंपली Start And Feel the Freedom के ऊपर दिए गए आइकॉन पर एक बार टैप करना है.

इसके बाद ये आइकॉन चेंज हो जायेगा और इसके नीचे Ad Blocking Enabled. Enjoy. लिखा आयेगा. इसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी एप हैं उन सभी में एड्स आना बंद हो जायेगा. अब आपको कोई सा भी एड परेशान नहीं करेगा.

अगर आप चाहते है कि आपको एप में दोबारा Add दिखाए जाए तो आपको बापस से Block This एप में जाना है और इसके होमपेज के बीच में दिख रहे आइकॉन पर क्लिक कर देना है आपको एप में बापस से Ad दिखना शुरू हो जायेंगे.

तो अब आप जान गए होंगे कि मोबाइल में Ads कैसे बंद करे इस एप से आप सिर्फ एक क्लिक से मोबाइल के किसी भी एप में आने वाले Ad को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं. इस एप में मोबाइल के Add बंद करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती है. Block This एप की सहायता से आप अपने मोबाइल के सभी एड को कुछ सेकेंड में बंद कर सकते हैं.