लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ ब्रांड कंपनी पेबल (Pebble) ने अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर Edge को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए स्पीकर की कीमत 1699 रुपए रखी है. यह ब्लूटूथ स्पीकर ट्रेन्डी ब्लू और प्रीमियम ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा.
पेबल Edge ब्लूटूथ स्पीकर को ग्राहक देशभर में अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे सभी ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लैटफॉर्म और देश भर में वोडाफोन, आईडिया स्टोर्स Archie’s, Poorvika, Sangeetha Mobiles जैसे प्रमुख रिटेल स्टोर्स में खरीद सकते हैं. कंपनी इस डिवाइस पर स्टैन्डर्ड 6 महीने की रिप्लेसमेन्ट गारंटी दे रही है.
कंपनी का दावा है कि 10W HD स्टीरियो साउंड के साथ Pebble की आवाज़ काफी दमदार है, हाई वॉल्यूम में भी आवाज़ क्लियर रहती है और म्यूजिक सुनते समय कोई परेशानी नहीं होगी. कंपनी ने इस इस तरह से डिजाइन किया है ताकि साउंड हर तरफ क्लियर और बेहतर मिले. इसमें इन-बिल्ट FM की सुविधा भी दी गई है, इतना ही नहीं इन-बिल्ट एंटीना की मदद से FM रिसीव करने की क्षमता बेहतर बनती है.
Pebble Edge में हैन्ड्स फ्री कॉलिंग और मल्टीप्ले ऑप्शन्स उपलब्ध हैं जो आपको ब्लूटूथए माइक्रो एसडी और ऑक्स का इस्तेमाल करते हुए आपका पसंदीदा म्यूज़िक सुनने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. इस स्पीकर में 1200 एमएएच बैटरी दी गई है जिससे आप 5.6 घंटों तक बिना रुके संगीत का मज़ा ले सकते हैं. स्पीकर के ऊपर दिए गए मोबाइल फोन होल्डर की मदद से आप मोबाइल फोन को बिना पकड़े आराम से बैठकर आपके पसंदीदा शो देख सकते हैं.
5.0 ब्लूटूथ 10 मीटर तक की अधिकतम दूरी तक वायरलेस म्यूज़िक अनुभव उपलब्ध करता है. आईपी 67 रेटिंग इस स्पीकर को डस्ट एवं वाटर रेजिस्टेंट बनाते हैं. यानी आप इसे आसानी से बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी है ऑप्शन
पेबल के इस ब्लूटूथ स्पीकर का मुकाबला ubon SP-70 से होगा, जिसकी कीमत 1099 (फ्लिप्कार्ट) है. इसमें भी 10W के स्पीकर्स लगे हैं जोकि स्टीरियो साउंड से लैस हैं.इसके अलावा आप iBall के 10W वाले साउंड बार पर भी नजर डाल सकते हैं. इसकी कीमत 1799 रुपये है, और यह भी स्टीरियो साउंड के साथ आता है.