CHATPATI NEWSWhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार WhatsApp ने ऐंड्रॉयड और iOS के सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड रोलआउट कर दिया है। पिछले कई महीनों से इसकी बीटा टेस्टिंग चल रही थी। इस मोड के जरिए आप अपनी ऐप की थीम बदलकर उसे डार्क कर पाएंगे। इससे आंखों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि Android 10 और iOS 13 यूजर्स, फोन की सिस्टम सेटिंग्स में जाकर भी इस थीम को ऑन कर सकते हैं। इन OS में डार्क थीम को उपलब्ध कराया गया है।। इसके साथ ही डार्क मोड फोन के स्क्रीन से निकलने वाली लाइट को भी कम कर देता है, जिससे फोन की बैटरी भी कम खर्च होती है।
डार्क ग्रे बैकग्राउंड और ऑफ-वाइट कलर टेक्स्ट
डार्क मोड फीचर आने के बाद वॉट्सऐप पर दिखने वाला व्हाइट बैकग्राउंड ब्लैक/ग्रे हो जाएगा, जबकि ब्लैक नजर आने वाला वर्ड व्हाइट हो जाएगा। इस फीचर के आने के बाद आप लो लाइट में चैटिंग एक्सपीरियंस का मजा ले पाएंगे, जिससे आपके आंख पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। डार्क मोड के बारे में वॉट्सऐप ने कहा, ‘टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि प्योर वाइट और ब्लैक के कलर कॉम्बिनेशन से आंखों को काफी जल्दी थकान हो जाती थी। इसीलिए अब आप वॉट्सऐप में खास डार्क ग्रे बैकग्राउंड और ऑफ-वाइट कलर देखेंगे जो न सिर्फ स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करता है बल्कि इससे कॉन्ट्रास्ट में भी काफी सुधार हुआ है। डार्क मोड में चैटिंग पहले के मुकाबले काफी बेहतर एक्सपीरियंस देगी।’
Android और iOS पर इस तरह इनेबल करें डार्क मोड
ऐंड्रॉयड 10 और iOS 13 यूजर्स डार्क मोड को डायरेक्ट सिस्टम सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर सकते हैं। वहीं, ऐंड्रॉयड 9 और उससे पुराने ओएस यूजर्स को वॉट्सऐप चैट्स में जाकर थीम ऑप्शन पर टैप करना है। इसके बाद यहां दिए गए डार्क फ्रॉम लाइट, डार्क या सिस्टम वाइड ऑप्शन को सिलेक्ट करें। सिस्टम वाइड ऑप्शन के ऑन होने पर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के डार्क थीम में होने पर वॉट्सऐप को भी ऑटोमैटिकली इसी थीम पर बाई डिफॉल्ट सेट कर देगा। बता दें कि, डार्क मोड के लिए सबसे जरूरी है कि आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन वाला है। अगर ऐसा नहीं है, तो आप इसे प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर सकते हैं।